पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा है मानो भारतीय क्रिकेट टीम का बुरा वक़्त शुरू हो गया हो पहले श्रीलंका से ओडीआई सीरीज हारना उसके बाद अब न्यूजीलैंड से अपने ही घर में वाइटवाश होना जहां एक तरफ भारत टेस्ट की नंबर वन टीम बनकर टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन पर थी वहां एक सीरीज ने पूरा खेल ही पलट दिया भारत जो एक वक़्त डब्लूटीसी के लिए क्वालीफाई करने वाली नंबर एक टीम मानी जा रही थी उसी भारतीय टीम के लिए क्वालीफाई करना आज मुश्किल हो रहा है और अब एक और बड़ा झटका भारतीय टीम को लग चूका है जो की भारतीय टीम के लिए काफी शर्मनाक है आईसीसी ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के नामों का एलान मंगलवार को किया । आईसीसी ने तीन खिलाड़ियों को अक्तूबर के लिए नामित किया है। इनमें पाकिस्तान के नोमान अली, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर शामिल हैं। बहुत जल्द क्रिकेट प्रेमियों को अक्तूबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ मिल जाएगा।
अपने शानदार प्रदर्शन से नोमान अली इस लिस्ट में शामिल हुए हैं पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज नोमान अली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 20 विकेट हासिल किए थे। उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था। इस मौके का फायदा उठाते इस गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी की और पाकिस्तान को जीत दिलाने में एक महत्वपूर्ण योगदान निभाया
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है वो भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने बांगलादेश के खिलाफ 9 के एवरेज से गेंदबाजी की। दो मैचों की इस श्रखंला में उन्हें 14 विकेट मिले जिसमें दो पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में 29 वर्षीय गेंदबाज ने तीन विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने छह बल्लेबाजों को चलता किया। ऐसा ही कारनामा उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी किया। रबाडा ने पांच विकेट हॉल लेकर साउथ अफ्रीका को पारी से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस लिस्ट में तीसरा नाम मिचेल सेंटनर का है, जिन्होंने भारत के खिलाफ अपनी तरकश के सभी तीरों का प्रदर्शन किया। उन्होंने पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में पांच विकेट हॉल हासिल किए। पहली पारी में वह बल्ले से भी उपयोगी रहे। उन्होंने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने गेंद से कहर बरपाया। पहली पारी में उन्होंने 2.71 के इकोनॉमी रेट से सात विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में उन्हें छह सफलताएं मिलीं।
सबसे शर्मानक बात तो भारतीय टीम के लिए यह है की वो क्रिकेट जगत में टॉप टीम्स में आती है और बड़े बड़े सितारे उसमें शामिल है उसके बावजूद भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में नहीं है