Cricket

KL Rahul और Dhruv jurel को लेकर BCCI ने किया बड़ा फैसला

बीसीसीआई ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया फैसला

Anjali Maikhuri

भारतीय टीम को अपने ही घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम ने उन्हीं के घर में वाइटवाश किया 12 साल में पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी हो चलिए आपको बताते हैं 4 ऐसे कारण जिसके चलते भारत को अपनी हे धरती पर हार मिली इसी बिच बीसीसीआई ने एक बड़ा फेसला किया है भारत ए टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त तीन मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

सात नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने रविवार को केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने का निर्णय लिया है। अनौपचारिक टेस्ट खेलते दिखेंगे राहुल और ध्रुव दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है।

इस मुकाबले से पहले बोर्ड ने केएल और ध्रुव को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम में शामिल किया है। वह गुरूवार से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उड़ान भरेंगे।राहुल और जुरेल न्यूजीलैंड सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

राहुल ने इस सीरीज का शुरुआती मैच खेला था। हालांकि, वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम प्रबंधन ने उनकी जगह सरफराज खान को मौका दिया। वहीं, इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले जुरेल को ऋषभ पंत की वापसी के बाद किसी भी मैच में मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम प्रबंधन चोट की समस्या से निपटने के लिए दौरे के लिए चुने गए हर खिलाड़ी को मैदान पर समय बिताने का मौका देना चाहता है।