BCCI ने जारी किया शेड्यूल, टीम इंडिया करेगी नए देश में T20 सीरीज का आगाज source : social media
Cricket

BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान, Team India पहली बार खेलेगी इस देश में T20 सीरीज

BCCI ने जारी किया शेड्यूल, टीम इंडिया करेगी नए देश में T20 सीरीज का आगाज

Juhi Singh

आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया का यह दौरा 17 अगस्त से शुरू होगा और आखिरी मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया की यह पहली व्हाइट बॉल सीरीज होगी। इसके अलावा बांग्लादेश में टीम इंडिया की यह पहली टी20 सीरीज भी होगी।

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को सबसे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा. इसके बाद 20 अगस्त को मीरपुर में ही दूसरा वनडे खेला जाएगा. फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त को चटगांव में ही होगी. वहीं, टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 अगस्त और तीसरा मैच 31 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा.

बता दें ये सीरीज 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते तीन मैचों की काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज के साथ ही आईसीसी की और ट्रॉफी जीतने की तैयारी शुरू हो जाएगी। यह टूर्नामेंट अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। जिसका आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में होगा। जहां टीम इंडिया अपना खिताब बचाने उतरेगी। भारतीय टीम ने पिछले साल वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।

वहीं, वनडे सीरीज पर भी सबकी नजरें रहेंगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर टीम के साथ जाएंगे या नहीं, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ टेस्ट और वनडे ही खेलते हैं। वहीं, यह सीरीज इंग्लैंड दौरे के ठीक बाद है। ऐसे में रोहित और विराट को इस सीरीज में आराम भी दिया जा सकता है।