टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही है। तीसरा टेस्ट काफी करीबी रहा, लेकिन भारत जीत से चूक गया। अब सबकी नज़र मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट पर है, जहां टीम में कुछ बदलावों की उम्मीद जताई जा रही है।
इस बीच भारत के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने टीम को एक अहम सलाह दी है। वो इंग्लैंड दौरे पर शामिल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि भारत को टीम में एक और तेज़ गेंदबाज़ जोड़ने की ज़रूरत है। उनका मानना है कि टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना ज़रूरी होता है और इसके लिए एक एक्स्ट्रा बॉलर की जरूरत है।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को मुख्य तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर खिलाया था, जबकि रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में थे। रहाणे को लगता है कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। उन्होंने कहा कि चौथे और पांचवें दिन पिच पर रन बनाना मुश्किल हो जाता है, और ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा गेंदबाज़ होंगे, तो आप विपक्षी टीम को जल्दी आउट कर सकते हैं।
रहाणे की इस राय के बाद चर्चा हो रही है कि टीम नितीश रेड्डी को बाहर कर सकती है और उनकी जगह कुलदीप यादव या कोई और गेंदबाज़ मौका पा सकता है। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर का रुख ऑलराउंडर्स को लेकर हमेशा से पॉजिटिव रहा है, लेकिन अब टीम को अपने गेंदबाज़ी कॉम्बिनेशन पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है।
रहाणे ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि स्टोक्स की मैदान पर एनर्जी और फोकस टीम के लिए बहुत बड़ा फर्क पैदा करता है। खासतौर पर उस रन आउट को लेकर उन्होंने कहा कि जब लंच से पहले सिर्फ कुछ गेंदें बची हों, तब ज्यादातर फील्डर्स ध्यान हटा लेते हैं, लेकिन स्टोक्स ने उस वक्त जो तेज़ी दिखाई, वही इंग्लैंड को गेम में वापस ले आया।
उन्होंने ये भी कहा कि इंग्लैंड की टीम ने मिलकर शानदार खेल दिखाया और सबका एकजुट होकर खेलना ही टेस्ट क्रिकेट की असली पहचान है।
अब सबकी नजरें मैनचेस्टर पर टिकी हैं। क्या टीम इंडिया एक और गेंदबाज़ को शामिल करेगी? क्या नितीश रेड्डी की जगह किसी और को मौका मिलेगा? और क्या भारत इस बार सीरीज़ में बराबरी कर पाएगा? जवाब आने वाले टेस्ट में मिलेगा, लेकिन इतना तय है कि अब बदलाव ज़रूरी लग रहा है।