NZ vs SA Image Source: Cricket Kesari
Champions Trophy 2025

NZ vs SA Live Score: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर हासिल की बड़ी जीत

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल

Darshna Khudania

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI: रयान रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गद्दाफी स्टेडियम में बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है

New Zealand: 29/0 (5), विल यंग 17* (16), ​​रचिन रविंद्र 11* (14)

विल यंग ने 21 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर गंवाया विकेट

रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने नूज़ीलैंड की तरफ से अपन शतक किया पूरा रचिन रविंद्र 108 रन, केन विलियमसन 102 रन

डेरिल मिशेल - 49 रन, ग्लेन फिलिप्स - 49 रनों की पारी खेले

साउथ अफ्रीका के बॉलर लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए कगिसो रबाडा ने 2 वहीं वियान मुल्डर ने 1 विकेट हासिल किया

Newzealand Team : 362-6 (50 Over)

South africa : 20/0 4.3 (overs)

South africa : 69/1 (11), तेम्बा बावुमा (32) , वन देर हुसैन (20)

South africa : 248/8 (44.3),डेविड मिलर - 43(40)  , कगिसो रबाडा 16(21)

South africa : 257/9 (45.3),डेविड मिलर - 46(42)  , लुंगी एन्गिडी

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बिच खेले गए सेमिफाइनल 2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल मुकाबले में एंट्री करली है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिल गया है, अब भारत के सामने दुबई के मैदान पर फाइनल में भिड़ेगी न्यूजीलैंड और भारत