AUS vs ENG Image Source: Punjab Kesari
Champions Trophy 2025

AUS vs ENG: लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले की तैयारी

Darshna Khudania

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला किसी भी खेल में क्यों न हो, बहुत सी चीज़े दांव पर लगी रहती है। अब दोनों की देश ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। इस साल के अंत में एशेज सीरीज होने वाली है लेकिन इस वक्त सभी क्रिकेट फैंस की नज़रें लाहौर में होने वाले मुकाबले पर होंगी। दोनों ही टीमों का हालिया वनडे प्रदर्शन काफी खराब रहा रहा है। अब वो चैंपियंस ट्रॉफी में उस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मेगा इवेंट में अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतर रही है। कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मिशेल मार्श और जोश हेज़लवुड जैसे शीर्ष खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है। वही इंग्लैंड की बात करें तो वो भारत के खिलाफ आठ में से सात वाइट बॉल मैच हारकर इस टूर्नामेंट में कदम रख रहे है। 

मौसम और पिच रिपोर्ट

Gaddafi Stadium

शनिवार को लाहौर में मौसम सुहाना रहेगा। तापमान 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा। हाल ही में समाप्त हुई ट्राई-नेशन सीरीज में देखा गया की लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम  की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है। इस पिच पर 350 तक का स्कोर बन सकता है।  इस स्टेडियम में खेले गए हालिया वनडे मैचों में पहले बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करने वाली टीमों की जीत का अनुपात समान रहा है। शनिवार को मैच की दूसरी इनिंग के दौरान आर्द्रता का स्तर बढ़ जाएगा, इसलिए दोनों पक्ष पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

Fantasy XI